दरभंगा, जून 29 -- दरभंगा। जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमार शांतनु शनिवार को दरभंगा पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी जिला कार्यलय में बैठक की। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो. आमिर हैदर ने की। विशेष बातचीत में डॉ. कुमार शांतनु ने कहा कि जुलाई के दूसरे सप्ताह तक जन सुराज के सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। डॉ. कुमार शांतनु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में विभिन्न विस क्षेत्रों में युवाओं को जिम्मेदारी तय की गई। साथ ही संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जन सुराज के सभी 243 प्रत्याशी 'स्कूल बैग के चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। अब हमारे संगठन का लक्ष्य अगले तीन महीने में पार्टी के चुनाव चिह्न को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। मौके पर राजद के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष मो. कलाम को प्रो. डॉ. शांतनु...