मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम के लिए बाजार समिति में बनाए गए वज्रगृह को उम्मीदवारों व उनके अभिकर्ताओं की 24 घंटे निगरानी में रखा गया है। इसके लिए बाजार समिति परिसर में निगरानी स्थल बनाया गया है। यहां से सभी 11 विस के वज्रगृहों के बाहर लगे सीसीटीवी के लिए मॉनिटर लगाए गए है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित पांडेय रविवार को वज्रगृह व मतगणना स्थल के निरीक्षण के क्रम में उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं से मिलकर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने किसी तरह की कमी की जल्द से जल्द शिकायत करने की अपील की। उन्होंने इन अभिकर्ताओं को हर दो-तीन घंटे पर वज्रगृहों व मतगणना स्थल का भौतिक निरीक्षण कराने का निर्देश भी डीएम को दिया। प्रत्येक उम्मीदवार के तीन अभिकर्ता तैना...