मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वसं। बिहार विधानसभा चुनाव में जिले की सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर कांग्रस पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को मंथन किया। इसको लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने तिलक मैदान स्थित पार्टी कार्यालय में सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की। प्रदेश नेतृत्व के कहने पर बुलाई बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ 11 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड अध्यक्षों के साथ विस्तृत से चर्चा के बाद 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार की गई है। सूची को शनिवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी को सौंपा जाएगा। इन नामों पर 16 सितंबर को प्रदेश कमेटी चर्चा करेगी। इसके बाद 19 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया जा...