मैनपुरी, जुलाई 7 -- मैनपुरी। कर्बला के मैदान में उम्मत के लिए शहीद हुए इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की 10 तारीख को ताजियों का जुलूस निकाला गया। इस रोज हसन और हुसैन ने अपनी शहादत दी थी। शहर के सभी इमाम चौक से ताजिए बड़ा चौराहा पर पहुंचे। यहां युवाओं ने अखाड़े खेले और हसन-हुसैन की याद में अपनी आवाजें बुलंद की। मोहर्रम का जुलूस शहर की सड़कों पर निकला तो मुस्लिम समाज की भीड़ भी साथ में उमड़ पड़ी। मातमी धुनों के बीच जुलूस शहर की सड़कों पर भ्रमण करता हुआ देर रात देवी रोड स्थित कर्बला पहुंचा, जहां ताजियों में गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। जनपद में गम का त्योहार मोहर्रम गमगीन माहौल में मनाया गया। मुस्लिम मोहल्लो में त्योहार को लेकर घर-घर कुरआन ख्वानी व मजलिसो का दौर चलता रहा। शाम को नगर में एक दर्जन से अधिक ताजियों का जुलूस निकाला ग...