जहानाबाद, नवम्बर 18 -- अरवल, निज संवाददाता। अरवल में रविंद्र कनौजिया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मंगलवार को नप अध्यक्ष साधना कुमारी से मिलकर अरवल शहर के उमैराबाद त्रिमोहान पर 18 नवंबर 1962 को भारत चीन रेजांगला युद्ध में कुमाऊं रेजिमेंट के चार्ली कंपनी के शहीद 114 वीर अहीर सैनिकों के सम्मान में रेंजांगला चौक बनाने की मांग की। नप अध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक िलया। बता दें कि यह युद्ध दुनिया के सबसे पांच महानतम युद्धों में से एक माना जाता है। इस युद्ध में मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में लद्दाख के चिसूल पहाड़ियों पर लड़ा गया था, जिसमे 120 अहीर जवान शामिल थे, मात्र 120 अहीर जवानों ने 3000 चीनी सैनिकों की मौत के घाट उतारते हुए पूरे भारतीय भू-भाग को चीन के हाथों कब्जा होने से बचा लिया था, जिसमें 114 वीर अहीर सैनिक शहीद हो गए...