चतरा, अप्रैल 14 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बुटकुइया गांव निवासी ननकेश गंझु के पुत्र उमेश गंझू हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। इस मामले में कुंदा पुलिस ने सोमवार को हत्या में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रिंस कुमार ने बताया कि 7 अप्रैल को बूटकुइया गांव में हत्या की घटना घटी थी। जिसमें कुंदा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का था। जिसमें जसवंत कुमार की बहन के साथ उमेश गंझु का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी जसवंत को हो गया, जिससे वह काफी गुस्से में था। वह उमेश की हत्या करने को उतावला हो गया। उसने अपने अन्य सहयोगियों तेतर गंझू, प्रेम गंझु, रूपेश गंझु, जसवंत गंझु सभी के साथ में मिलकर ह्त्या करने की योजना बनाई। 7 अप्रैल को संतोष गंझु के घर छठी कार्य...