संभल, मई 14 -- जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और जवाबदेह बनाने के प्रयासों के तहत पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मंगलवार देर शाम एक अहम प्रशासनिक फेरबदल किया। इस फेरबदल में दो थानों के प्रभारी निरीक्षक बदले गए हैं, एक वरिष्ठ उप निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि दो उप निरीक्षकों को पीआरओ की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जुनावई थाने की कमान अब उमेश सिंह को सौंपी गई है, जो इससे पहले रिट सेल प्रभारी के रूप में तैनात थे। वहीं अब तक जुनावई थाने की जिम्मेदारी निभा रहे संत कुमार को रिट सेल में भेजा गया है। इसी तरह, कुढ़फतेहगढ़ थाना प्रभारी रहे राधेश्याम शर्मा को आरटीसी में भेजा गया है, जबकि उनकी जगह मीडिया सेल प्रभारी संदीप राज सिंह को नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। एसपी ने जुनावई थाना क्षेत्र के वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कु...