हरदोई, अक्टूबर 18 -- हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र में हुए उमेश हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनको न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शाहाबाद क्षेत्राधिकारी आलोक नारायण राज ने बताया कि 27 सितंबर को मझिला थाना क्षेत्र के बरी गांव निवासी उमेश यादव 30 वर्ष की हत्या की गई थी। परिजनों ने बताया था कि 26 सितंबर को घर से जंगल में भैंस चराने गया था। वहीं से घर लौटकर नहीं आया था। इस मामले में पिता रतीराम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। जांच के दौरान प्रकाश में आए मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती निवासी सतीश उर्फ सिपाही, प्रदीप व थाना क्षेत्र के लटौना निवासी रमेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि आरोपित और उमेश यादव एक साथ जंगल में शराब पी रहे थे। शराब के नशे में वाद ...