प्रयागराज, सितम्बर 6 -- नगर निगम में शनिवार को अलोपीबाग के दिवंगत पार्षद उमेश चंद्र मिश्रा समेत कई पूर्व पार्षदों को श्रद्धांजलि दी गई। नगर निगम स्थित नए भवन के सभागार में आयोजित शोकसभा में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, अधिकारी और पार्षदों ने उमेश चंद्र मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने प्रयाग व्यापर मंडल के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व पार्षद विजय अरोरा, कृष्ण देव कुटटू, बसंत लाल आजाद, केके तिवारी के साथ पद्मश्री डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल को भी श्रद्घांजलि दी गई। पद्मश्री डॉ. अग्रवाल का शनिवार सुबह निधन हुआ। श्रद्धांजलि सभा में महापौर और पार्षदों ने उमेश चंद्र मिश्रा पर अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर महापौर ने उमेश चंद्र मिश्रा के परिवार को आर्थिक मदद द...