पटना, दिसम्बर 24 -- नासरीगंज दानापुर स्थित शशिकमल पुस्तकालय एवं संग्रहालय में 18वीं कवि संगोष्ठी की शुरूआत हुई। अध्यक्षता हिन्दी और भोजपुरी के साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी ने की। इस दौरान उमेश मिश्र की पुस्तक जनतंत्र का बाइस्कोप का लोकार्पण भी हुआ। भगवती प्रसाद द्विवेदी ने अध्यक्षीय भाषण में ऐसी संगोष्ठियों की उपादेयता पर बल दिया। संगोष्ठी में पटना के कवि रत्ननेश्वर सिंह, उमेश मिश्र, डॉ. शशि भूषण सिंह, डॉ. किशोर सिन्हा, डॉ. रमेश पाठक, मधुरेश नारायण, प्रो. सुनील कुमार उपाध्याय, ब्रह्मानंद पांडेय, सुनील कुमार, मृत्युंजय गोविन्द और अरुण कुमार श्रीवास्तव शामिल हुए। कवियों ने नूतन गीतों, गजलों और कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम में डॉ. रमेश पाठक ने दो पुस्तकों वेव एलियंस व क्रौंच कृष्ण पक्षे को शशिकमल पुस्तकालय के लिए भेंट किया। पुस्तकालय क...