छपरा, मई 18 -- मकेर, ए सं। मकेर थाना क्षेत्र के एन एच 722 बाई पास स्थित बूढ़ी माई के मंदिर के पास उमेश बांस फोर का शव मिलने के मामले का पुलिस ने तीसरे दिन उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने आरोपित पत्नी रंजू देवी व साला राजू बांस फोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस मामले में मृतक उमेश बांस फोर की मां गड़खा के अख्तियारपुर गांव निवासी शारदा देवी ने मकेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई । उसने आरोप लगाया है कि उसके लड़के उमेश बांस फोर के साथ ससुराल वाले बराबर मारपीट करते थे। उमेश अपने पत्नी रंजू देवी को बुलाने ससुराल आया था । वह जाना नहीं चाहती थी। इस को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और रंजू देवी ने अपने भाई राजू बांस फोर और संजीत बांस फोर के अलावे और दो तीन लोगों के साथ मिलकर उमेश की हत्या गले में साड़ी का फंदा बांधकर कर दी। शव को बुढ़ी माई के परिसर में फेंक...