जहानाबाद, जुलाई 7 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। भाकपा माले कलेर प्रखंड का 9 वां सम्मेलन कलेर में हुआ, जिसका उद्घाटन विधायक महानंद सिंह एवं जिला सचिव जितेंद्र यादव ने किया। सम्मेलन मे 17 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्रखंड सचिव पद के लिये उमेश पासवान को सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए महानंद सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा करके बिहार के गरीब गुरबा लोगों को वोट के अधिकार से वंचित करना चाह रहा है। भाजपा जदयू के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है। संविधान के अनुच्छेद 326 का उल्लंघन हो रहा है और यह चुनाव आयोग के द्वारा किया जा रहा है। बिहार में डबल इंजन की सरकार 20 वर्षों से जनता के मुद्दों को खरा नहीं उतरी है लेकिन एकबार फिर से भाजपा जदयू सता हड़पने की कोशिश में लगी हुई है। इस अव...