वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 24 -- Umesh Pal murder case: माफिया अतीक अहमद के खिलाफ मोर्चा लेने वाले उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही राघवेंद्र और संदीप निषाद की हत्या हुए आज दो साल हो गए। 24 फरवरी 2023 की शाम ताबड़तोड़ बम और गोलियों की बौछार कर तीनों की सरेआम निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर लोगों के होश उड़ गए थे। फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी पकड़े गए, तो कुछ मुठभेड़ में मार गिराए गए। लेकिन दो साल बाद भी सनसनीखेज हत्याकांड के तीन शूटर समेत छह आरोपी फरार हैं। हत्याकांड के आरोपी फरार शूटरों में पांच-पांच लाख के इनामी साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम शामिल हैं। इनके अलावा साजिश की आरोपी अतीक अहमद की पत्नी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के अलावा बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा...