प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। उमेश पाल हत्याकांड में एससी/एसटी एक्ट के विशेष न्यायालय के समक्ष पुलिस अभियोजन प्रपत्रों को शुक्रवार को दाखिल करेगी। अभियुक्तों का चार्ज बनाए जाने की सुनवाई के समय खुलासा हुआ था कि पुलिस ने आरोप पत्र को दाखिल कर दिया था परंतु आरोप पत्र के साथ अभियोजन कागजात की नकल दाखिल ही नहीं की गई थी। ऐसी स्थिति में अभियुक्तों को आरोप के पूर्व उन्हें दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत अभियोजन कागजात उपलब्ध कराए जाने का जो प्रावधान है उसका अनुपालन ही नहीं हो सका था। पूर्व की तारीख पर तत्कालीन विशेष न्यायाधीश रत्नेश कुमार श्रीवास्तव ने इसका खुलासा होने पर अपर पुलिस आयुक्त को तलब किया था और उन्हें इस वस्तु स्थिति से अवगत कराया था। जिसके बाद एसीपी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि अगली तिथि पर अभियुक्तों को दी जा...