नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के बेटों उमर और अली समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को स्पेशल कोर्ट में गैंगस्टर के तहत चार्जशीट दाखिल किया है। दोनों पर 24 फरवरी 2023 को सुलेमसराय इलाके में अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या व साजिश में शामिल होने का आरोप है। सूत्रों की मानें तो न्यायालय ने पुलिस को दो दिन बाद की तारीख दी है। चार्जशीट दाखिल होने से अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उमर अहमद और अन्य आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसेगा। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद, उमर के अलावा अतीक के वकील विजय मिश्रा औेर खान सौलत हनीफ, एखलाक अहमद, सदाकत खान, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, उसकी बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब और हमलावर गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद अरमान और साबिर समेत अन्य के खिलाफ आरोपी पत्र दाखिल किया गया था। हा...