बोकारो, नवम्बर 8 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सह बीसीसीआई लेवल वन अंपायर उमेश कुमार पाठक को वर्तमान सत्र 2025 -26 के लिए बीसीसीआई की ओर से संचालित इंटर स्टेट (अंडर 23) एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए झारखंड राज्य टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य उमेश पाठक को तीसरी बार झारखंड टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके पूर्व सत्र 2023-24 में पहली बार उमेश कुमार पाठक को विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर 16) टूर्नामेंट व सत्र 2024-25 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर 19 में भाग लेने वाली झारखंड टीम का मैनेजर बनाया गया था। उमेश कुमार पाठक ने स्टेट पैनल की परीक्षा वर्ष 2003 में एवं बीसीसीआई लेवल वन की परीक्षा वर्ष 2007 में पास की। उमेश कुमार पाठक क्रिकेटर के रूप में भी जिला की सेवा कर चुके हैं।

हिंदी...