गिरडीह, जनवरी 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर हरिजन टोला के उमेश दास के घर में एक्सप्लोसिव की वजह से विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है। घर में सिलेंडर सुरक्षित पाया गया है। वहीं घर में खाना चूल्हा पर बनने की बात सामने आयी है। जिस प्रकार विस्फोट के बाद घर क्षतिग्रस्त हुआ है, आवाज से पूरा इलाका थर्राया है उससे विस्फोट की वजह एक्सप्लोसिव होने की प्रबल संभावना है। मामले में गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एवं एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर दंडाधिकारी सह गिरिडीह के बीडीओ गणेश रजक, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो हरेक बिंदुओं को गंभीरता से खंगाल रहे हैं। विस्फोट के तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने रांची से एफएसएल के एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट की टीम को जांच के लिए बुलाया है। पुलिस फ...