पटना, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले राष्ट्रनायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता तथा आपसी सौहार्द की कामना की। इस अवसर पर विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय गांधी, राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विधानपार्षद विरेन्द्र नारायण यादव, संजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद अनिल प्रसाद हेगड़े, प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...