मेरठ, नवम्बर 13 -- दौराला। नगरपंचायत लावड़ के मोहल्ला नई बस्ती निवासी उमेर हत्याकांड को लेकर परिजन बुधवार को एसएसपी मिले और शव बरामदगी की मांग की। साथ ही पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस पर एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर लावड़ चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। परिजनों की मांग पर विवेचना की जांच इंचौली पुलिस की जगह पल्लवपुरम पुलिस को सौंप दी। बता दे कि मोहल्ला नई बस्ती निवासी उमेर का प्रेम प्रंसग को लेकर दो दोस्तों ने घर से बुलाकर अपहरण कर हत्या कर दी थी। मामले में शिकायत के बाद भी इंचौली पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करने पर परिजनों ने चौकी पर हंगामा कर आत्महत्या की चेतावनी दी थी। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं की थी। इस पर भाजपा नेता मोहन सैनी...