मेरठ, अक्टूबर 27 -- दौराला। नगर पंचायत लावड़ निवासी पूर्व सभासद पुत्र उमेर अपहरण हत्याकांड में शव बरामदगी और फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को परिजनों ने पत्रकार वार्ता की। परिजनों ने पांच दिन के अंदर शव बरामद नहीं होने और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर लखनऊ कूच की चेतावनी दी। पुलिस ने पांच दिन का समय मांगते हुए शव बरामद करने और फरार आरोपी को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। प्रेस वार्ता में भाजपा नेता मोहनसैनी ने बताया उमेर की हत्या का खुलासा होने के बाद परिजनों ने शव बरामदगी को लेकर चौकी पर हंगामा किया था, जिस पर पुलिस ने 72 घंटे का समय मांगा था। शनिवार को 72 घंटे पूरे होने के बाद भी पुलिस न तो शव बरामद हो सका और न फरार आरोपी गिरफ्तार हुआ। परिजनों ने रविवार को पत्रकार वार्ता रखी। उमेर के चाचा कामिल ने बताया कि पत्रकार वार्ता से पहले ...