बदायूं, दिसम्बर 3 -- सहसवान। पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने उप राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन में आ रही तकनीकी समस्याओं के चलते समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की है। मंगलवार को एसडीएम साईं आश्रित साखमुरी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वक्फ अधिनियम 2025 के तहत देशभर की वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन उमीद पोर्टल पर छह महीने में पूरा किया जाना निर्धारित है। पिछले कई सप्ताह से उम्मीद पोर्टल में तकनीकी समस्याएं निरंतर बनी हुई हैं। इनमें दस्तावेज़ अपलोड न होना, सबमिशन असफल होना, ओटीपी का न आना या फेल होना, सर्वर टाइम आउट, एप्लिकेशन का पेंडिंग से रिजेक्टेड की स्थिति में परिवर्तित हो जाना है। इन बाधाओं के कारण देशभर में बड़ी संख्या में मुतवल्ली एवं वक्फ संस्थान निर्धारित समय सीमा में रजिस्ट्रेशन पूरा...