भागलपुर, अगस्त 2 -- उच्च माध्यमिक विद्यालय, ओगरी, कहलगांव में 11वीं कक्षा का (सत्र 2025- 2027) पठन पाठन शुक्रवार को शुरू हुआ। नवनियुक्त प्रधानाध्यापक कुमार पद्मनाभ द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच टॉफी वितरित करते हुए प्रतिदिन कक्षा में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। प्रथम दिन छात्र-छात्राओं के आगमन के पश्चात उनका स्वागत तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर किया गया और विद्यालय तथा वर्ग समयसारिणी से बच्चों को अवगत कराया गया। विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक और छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण भी किया। प्रधानाध्यापक कुमार पद्मनाभ ने कहा कि स्कूल में साइंस में 120 और आर्ट्स में 120 छात्र-छात्रा के सीट आवंटित हैं। 19 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है। स्पॉट एडमिशन जारी है। शुभारंभ के मौके पर मध्य विद्यालय ख़ुटहरी के प्रधान...