देवघर, जनवरी 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। उमा नलिनी ब्रह्म सरस्वती विद्या मंदिर कुंडा देवघर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता के गीत द्वारा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष अभय कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि गायत्री मिश्रा एवं दिलीप पासवान मौजूद थे। इस दौरान विद्या मंदिर में तिरंगे का झंडोतोलन गायत्री मिश्रा द्वारा किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रकार की पिरामिड संरचनाओं तथा सामूहिक समता का प्रदर्शन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकुल कुमार ने छात्र-छात्राओं तथा सभी अभिभावकों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से दूर...