नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा मंत्रालय ने उमा कांजीलाल को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का कुलपति नियुक्त किया है। इग्नू की स्थापना के चार दशकों में यह पहला मौका है जब किसी महिला को कुलपति बनाया गया है। इससे पूर्व जामिया और जेएनयू में भी महिला कुलपतियों की नियुक्ति की जा चुकी हैं। शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, उमा कांजीलाल वर्तमान में विश्वविद्यालय में सक्रिय कुलपति के रूप में कार्यरत थीं और इससे पहले विश्वविद्यालय की प्रो. वाइस चांसलर के रूप में कार्य कर चुकी हैं। मुक्त और दूरस्थ शिक्षा प्रणाली में उमा कांजीलाल को लगभग 36 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में वे शिक्षा मंत्रालय की प्रमुख डिजिटल शिक्षा पहलों, स्वयं और स्वयंप्रभा की राष्ट्रीय समन्वयक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...