कुशीनगर, जून 30 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के महर्षि अरविन्द विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में पडरौना बाल शिक्षा समिति कुशीनगर के जिला समिति के पदाधिकारियों का चयन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष प्रदेश निरीक्षक जिया लाल, क्षेत्रीय सह मन्त्री रामनाथ गुप्ता, सह विभाग संघचालक डॉ. चंद्रशेखर सिंह, योगेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र मिश्रा के द्वारा पुष्पार्चन कर किया गया। सर्व प्रथम योगेन्द्र जायसवाल ने जिला अध्यक्ष के लिए उमाशंकर सोनी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन हाथ उठाकर व ऊं का उच्चारण कर सभी ने किया l इसके बाद क्षेत्रीय सह संगठन मन्त्री ने उमाशंकर सोनी को पडरौना बाल शिक्षा समिति का जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया l जिला अध्यक्ष बनने के उपरान्त उमाशंकर सोनी ने डॉ. ममता मणि को जिला उपा...