गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- कुचायकोट। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखदेव पट्टी के 54 वर्षीय शिक्षक कनमन साह का बुधवार देर शाम हृदय गति रुकने से निधन हो गया। बोधा छापर गांव निवासी साह लंबे समय से विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। विद्यालय से लौटने के बाद वे एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां अचानक सीने में तेज दर्द उठा। परिजन उन्हें तमकुही राज अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बीईओ अशोक कुमार सिंह समेत कई शिक्षकों ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...