सीतामढ़ी, फरवरी 19 -- सीतामढ़ी। बोखड़ा प्रखंड के केडीकेएन प्लस टू उमावि खड़का के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी व विद्यालय अध्यापक दीपक कुमार को इंटर के छात्र-छात्राओं से प्रायोगिक परीक्षा में अवैध राशि की वसूली मामले में निलंबित कर दिया गया है। साथ ही निलंबन अवधि का मुख्यालय क्रमश: बीईओ पुपरी व रीगा बीईओ का कार्यालय निर्धारित किया गया है। यह कार्रवाई डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने की है। उन्होंने कहा है कि उक्त शिक्षक द्वारा इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं से अवैध राशि की वसूली से संबंधित ऑडियो व वीडियो क्लीप उनके (डीईओ के) व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त हुआ है, जो बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई व सेवाशर्त नियमावली 2023 व संशोधित नियमावली 2024 का उल्लंघन का घोतक बताया गया है। साथ ह...