सिमडेगा, सितम्बर 27 -- कुरडेग। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध उमामहेश्वरमहावीर मंदिर शारदीय नवरात्र में श्रद्धा और भक्ति का प्रमुख केंद्र बन गया है। माँ दुर्गा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए न केवल जिले के लोग पहुंच रहे हैं। बल्कि पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़ और ओडिशा से भी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। शारदीय नवरात्र के अवसर पर मंदिर प्रांगण में सुबह से ही लंबी कतारें लग रही हैं। श्रद्धालु माता के दरबार में नारियल, चुनरी और प्रसाद चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना कर रहे हैं। शाम को होने वाली आरती और भजन-कीर्तन का माहौल पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रहा है। यह मंदिर वर्ष 2017 में निर्मित हुआ था। फरवरी 2017 में भव्य आयोजन के बीच मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संस्कार किया गया। इसके बाद से यह म...