गंगापार, जून 27 -- उमापुर कला गांव में ग्रामीणों ने भाजपा नेता और समाजसेवी डा आनंद चौबे का अभिनंदन करते हुए रेलवे अंडरब्रिज निर्माण कराने की मांग दोहराई। समाजसेवी ने रेल मंत्री तक समस्या पहुंचाकर सार्थक पहल का आश्वासन दिया। मांडा लंबे संघर्ष के बाद डेंगुरपुर गंगाघाट पर पक्के पुल की सीएम द्वारा घोषणा होने का श्रेय उमापुर कला के तमाम ग्रामीणों ने मांडा के नहवाई निवासी समाजसेवी डाक्टर आनंद कुमार चौबे को देते हुए गाँव में बुलाकर माल्यार्पण के साथ उनका अभिनंदन और स्वागत किया। मौके पर मौजूद ग्रामीण जितेंद्र कुमार दुबे, राजकुमार दुबे, जयंत्री दुबे, सुरेंद्र कुमार, पुतुल, राजेश दुबे, विश्वनाथ दुबे, राम किशन मांझी, भुल्लर दुबे, हरी मांझी, चंदू यादव, खिलाड़ी मांझी आदि ने भाजपा नेता से उमापुर कला को प्रयागराज मिर्जापुर मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए ग...