कोडरमा, अक्टूबर 8 -- जयनगर, डोमचांच, हिटी। निलंबित चालक मंसूर आलम आत्महत्या मामले में दो थाना प्रभारी समेत चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले में जयनगर और डोमचांच थाना प्रभारी के अलावा सपही के पिकेट प्रभारी और एक एएसआई पर गाज गिरी है। दोनों थाना प्रभारी को हटाते हुए एसआई उमानाथ सिंह को जयनगर और एसआई अभिमन्यु कुमार को डोमचांच थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। मालूम हो कि एक अक्तूबर की रात निलंबित चालक मंसूर आलम ने सल्फास खाकर जान दे दी थी। मरने से पहले वीडियो बनाकर उक्त चारों पुलिसकर्मियों को जिम्मेवार ठहराया था, हालांकि जो वीडियो वायरल हुआ था उसका हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। इससे पहले भी उमानाथ सिंह जयनगर में थाना प्रभारी के रूप में रह चुके हैं। उनके बेहतर अनुभव का लाभ यहां के लोगों को मिल सकेगा। उनका कहना है ...