चतरा, सितम्बर 30 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण सिंह ने सिमरिया में आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया।सांसद ने पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह को सिमरिया प्रखंड कार्यालय और थाना का अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।दूसरी ओर प्रभात कुमार को शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग, सुभाष सिंह को मीडिया प्रभारी,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लीलाधर महतो को राजस्व और सहकारिता, संजीत सिंह को खाद्य आपूर्ति और कौलेश्वर कुशवाहा मत्स्य विभाग पर अपनी निगाह रखेंगे।सांसद की अनुपस्थिति में उक्त लोग अपने अपने आवंटित विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। उक्त लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। बहरहाल नवनियुक्त प्रतिनिधियों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे अपना समय आ...