बहराइच, जून 19 -- बहराइच, संवाददाता। भीषण गर्मी में बिजली की जबरदस्त किल्लत का सामना लोग कर रहे हैं। हर आधे घंटे पर ट्रिपिंग से लोग बेहाल हो रहे हैं। दिन और रात चैन नहीं पड़ रहा। रात में लोग घरों से निकलकर सड़कों पर समय गुजार रहे। ट्रिपिंग के हालात दिन ब दिन बदतर हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक गर्मी के साथ ओरवलोड होने से ट्रांसफार्मर और तार फ्यूज हो रहे। इससे ट्रिपिंग हो रही। कटौती नहीं की जा रही है। गुरुवार को गर्मी का प्रकोप जारी रहा। सुबह कुछ देर बादलों की आवाजाही रही लेकिन सुबह धूप चढ़ने के साथ गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिए। तापमान 35 डिग्री रहा लेकिन एहसात 40 डिग्री के आसपास रहा है। इसके पीछे नमी का स्तर बताया जा रहा है जो बुधवार की अपेक्ष अधिक रिकार्ड किया गया है। नमी 76 फीसदी रही। हालांकि नमी बढ़ने को मौसम वैज्ञानिक बेहतर ...