उन्नाव, अगस्त 28 -- उन्नाव। गर्मी और उमस का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हल्के बादल छाने से उमस का प्रकोप और बढ़ जाता है। गर्मी से आमजन का बुरा हाल है। अगस्त माह का आखिरी सप्ताह चल रहा है और गर्मी अपना सितम ढहा रही है। कहा जाए तो इन दिनों गर्मी पूरे शबाब पर है। गुरुवार को भी गर्मी न अपना प्रचंड रूप दिखाया। सुबह से तेज तपिश भरी धूप ने आम जन को बेहाल कर दिया। चार दिन पहले तक 28 डिग्री पर रहने वाला अधिकतम पारा 33 पर आ गया। गुरुवार की गर्मी को महसूस कर लोगों ने जून की याद दिलाई और बारिश की राह देख आसमान निहारते नजर आए। गर्मी के साथ-साथ उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिन के समय मानो ऐसा लगा रहा था कि धूप से त्वचा झुलस रही हो। घरों में उमस और गर्मी के बीच लोगों का हाल बेहाल रहा। तपती धूप व गर्म हवा के चलते सड़कें दोपहर में सुनी नजर आ रह...