मुजफ्फर नगर, जून 28 -- जनपद में शनिवार का दिन भीषण उमस और गर्मी की मार लेकर आया। दिन का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया। हालांकि, शाम होते-होते चली ठंडी हवाओं ने शहरवासियों को कुछ राहत पहुंचाई। सुबह से ही आसमान से आग बरस रही थी और हवा में चिपचिपी नमी का एहसास हो रहा था। दिन चढ़ने के साथ उमस अपने चरम पर पहुंच गई, जिससे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बाजारों में रौनक कम रही और सड़कों पर आवाजाही भी सामान्य से काफी कम दिखी। रिक्शा चालक, छोटे दुकानदार और खुले में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। वे बार-बार पानी पीकर और चेहरे पर पानी के छींटे मारकर खुद को ठंडा रखने की कोशिश करते रहे। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाएं और लगातार बढ़ता तापमान इ...