संतकबीरनगर, सितम्बर 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल के साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ के चलते उपचार कराने वाले मरीजों की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। इन मरीजों मे बुखार से पीड़ित अधिक मरीज रहते हैं। इस रोग पर असर तेज धूप दे रहा है जिसके कारण लोगों को बुखार के साथ अन्य परेशानियां हो रही हैं। कतार लंबी होने से अधिकांश महिलाएं फर्श पर बैठकर अपने बारी का इंतजार करने को मजबूर हो जा रही हैं। मौसम में बदलाव होने से लोग बदन में दर्द के साथ तेज बुखार से बीमार हो रहे हैं। ऐसे में अस्पताल में इन मरीजों से काफी भीड़ रही। ओपीडी में आने वाला हर तीसरे मरीज को बुखार से बीमारी रहती है। चाहे बाल रोग हो या फिर हड्डी रोग हर विंग में बुखार के मरीज चिकित्सक के पास उपचार कराने के लिए पहुंच रहे है। विभिन्न विभाग के चिकित्...