गाजीपुर, जुलाई 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। उमसभरी गर्मी के बाद शुक्रवार को दिन में हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली। सुबह 11:00 बजे से करीब डेढ़ बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। जिले में अपराह्न करीब तीन बजे बादल छाए और 10 मिनट तक बारिश हुई। इसके बाद बादल तो छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं शाम के साढ़े चार बजे के करीब काले बादल छा गए और ठंडी हवा चलने लगीं। लोगों को दिन की गर्मी से काफी राहत मिली। जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से जिले के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। पीजी कालेज के कृषि विज्ञान केंद्र पर तैनात मौसम वैज्ञानिक कपिलदेव शर्मा ने बताया कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होने बताया कि मौसम में बदलाव होता रहेगा। हल्की और कभी त...