बांका, जून 8 -- उमस भरी गर्मी से लोग हो रहे परेशान, लोगों की बिगड़ रही सेहत बांका। एक संवाददाता जिले का मौसम अचानक करवट लिया है। चिलचिलाती धूप के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। शनिवार को मौसम का मिजाज काफी तेज रहा। तापमान में भी बढोतरी हुई। तेज धूप एवं उमस के कारण गर्मी का प्रकोप और बढ़ गया है। मानसून के शुरू होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन जिले में बरसात कम होने के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा मौसम बीमारियों का कारण भी बन रहा है, क्योंकि मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। शनिवार को तापमान 38 डिग्री रिकार्ड किया गया। पर्याप्त पानी की करें सेवन, रखें ध्यान डॉक्टरों का कहना है कि उमस के मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। गर्मी में पानी की शरीर को बेहद जरूरत होती है...