कानपुर, जुलाई 8 -- कानपुर। मानसून की सक्रियता के बावजूद कम दबाव का क्षेत्र न बन पाने से उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, जब तक कम दबाव का क्षेत्र नहीं बनता तब तक भारी बारिश की उम्मीद कम है। मंगलवार को हीट इंडेक्स 58 रहा जो रेड जोन में आता है। मानसून प्रदेश में सक्रिय है। विशेष कर प्रदेश के दक्षिणी इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बन तो हो रहा है लेकिन अनेक कारणों से बारिश नहीं हो पा रही है। घने बादल न होने और टर्फ लाइन दूर होने के कारण बारिश नहीं हो पा रही है। मंगलवार को दोपहर में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पॉकेट रेन होने के कारण भी उमस बढ़ गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान में भी वृद्धि हुई। अधिकतम पारा 36.4 और न्यूनतम 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हल्के बादलों के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है यही नहीं नमी का...