लखीसराय, मई 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों तेज गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। हल्की बारिश ने कुछ देर के लिए राहत जरूर दी, लेकिन इसके बाद बढ़ी उमस ने हालात और भी बिगाड़ दिए। शहरवासी दिन ही नहीं, रात में भी गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि कुलर और पंखे भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। शहर में बिजली की लगातार कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। रात के समय बिजली जाने पर लोग चौन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। कई जगहों पर लोग छतों या खुले स्थानों पर सोने को मजबूर हैं। हल्की बारिश के कारण जहां एक ओर उमस बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर मच्छरों और गंदगी के चलते बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है। चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार जैसी बीमारियों का खतरा सबसे अधिक रहता है। गर्मी से र...