सुपौल, मई 15 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। मौसम के बदलते मिजाज के कारण सूरज की तपती किरणों एवं वातावरण में अभी से चल रही गर्म हवा के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है। मौसम की बेरुखी का सीधा असर दैनिक मजदूरी करने वालों पर दिख रहा है। उमस भरी गर्मी को लेकर लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। पिछले कई दिनों से सूरज तेज गर्मी का गोला बरसा रहा है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। तेज धूप एवं गर्म हवा से बचने के लोग तौलिया और गमछा भिगों कर सर पर लेकर कहीं निकल रहे है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में अभी पारा और तेज होगा। सूरज की तपिश और गर्म हवा से खासकर छोटे बच्चों को डॉक्टरों ने लू से बचने की सलाह दी है। चिकित्सकों का मानना है कि धूप से पसीना चलने के कारण शरीर का पानी कम हो जाता है...