औरंगाबाद, जून 1 -- अंबा, संवाद सूत्र। भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को दिनभर तपती धूप और चिपचिपी उमस का सामना करना पड़ा। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर पर निर्भर रहे। बिजली कटौती से भी मुश्किलें बढ़ी रही। कुटुंबा प्रखंड के तमसी रुट में पेड़ की छटाई को लेकर कई घंटे बिजली बाधित रही, और लोग परेशान रहे। दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। भीषण गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते दिखे, जिससे सड़कें और बाजार सुनसान हो गए। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में कमी की संभावना नहीं है, जिससे लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...