बांका, सितम्बर 8 -- बांका, निज संवाददाता। रविवार को को बांका उमस भरी गर्मी से तपता रहा। दिनभर तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन नमी अधिक होने से लोगों ने तेज लू जैसी बेचैनी महसूस की। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, मगर बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी।गर्मी के बीच कई इलाकों में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। अचानक हुई बिजली कटौती से लोग बेहाल रहे। पंखे और कूलर ठप पड़ने से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हुई। बाजार और दफ्तरों में भी कामकाज प्रभावित रहा। लोग दिनभर आसमान की ओर ताकते रहे।किसानों की चिंता और गहरी हो गई है। धान की फसल को इस समय पानी की सख्त जरूरत है। लगातार उमस और पानी की कमी से खेत सूखने लगे हैं। पंपसेट चलाने की कोशिश भी बिजली कटौती के कारण नाकाम रही। सब्जी उत्पादक किसानों ने बताया कि नमी तो है, लेकिन बारिश न होन...