औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- उमस भरी गर्मी से लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लगातार बदलते मौसम और बढ़ती गर्मी के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसका असर सरकारी और निजी अस्पतालों पर साफ दिख रहा है, जहां मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर दिन औसतन तीन सौ मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें अधिकतर लोग सर्दी, खांसी, बुखार और दर्द जैसी शिकायतों से पीड़ित हैं। मरीजों ने बताया कि ऑनलाइन पर्ची कटवाने की व्यवस्था के कारण उन्हें अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस मौसम में तापमान के उतार-चढ़ाव से लोग जल्दी बीमार पड़ते हैं। बरसात से फैलने वाली बीमारियों और संक्रमण का खतरा भी ज्यादा रहता है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे उबला हुआ ...