श्रावस्ती, जून 26 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बारिश के बाद की तेज धूप से बीमारी बढ़ने लगी है। मौसम में बदलाव के कारण जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या डेढ़ से दोगुनी हो गई। खासतौर से सर्दी, खांसी, बुखार और उल्टी-दस्त की समस्याएं लोगों में बढ़ रही हैं। जिले में तीन दिन पहले मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन फिर तेज धूप के कारण आम लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन से हो रही तेज धूप के कारण बीमारियां बढ़ गई है। चिलचिलाती धूप के कारण उमस भरी गर्मी से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। लोगों में बुखार, सर्दी खांसी, उल्टी दस्त जैसी समस्या बढ़ गई है। ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। पहले की अपेक्षा अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके साथ ही ल...