बेगुसराय, जुलाई 23 -- तेघडा, निज प्रतिनिधि। उमस भरी गर्मी में बच्चों को स्कूल जाना महंगा पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप और पसीने से बच्चों के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। कई अभिभावकों ने बताया कि उमस भरी गर्मी के कारण चेतना सत्र में प्राय: छात्र बेहोश होकर गिर पड़ते हैं। अभिभावक सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि बरौनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उनकी पुत्र पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। बुधवार को तेज धूप और अधिक पसीना निकलने से उसे डिहाइड्रेशन हो गया। इलाज के बाद उसकी तबियत ठीक हो पाई। कई अभिभावकों ने बताया कि वर्ग कक्ष में पर्याप्त पंखे नहीं हैं। पंखे हैं तो बिजली कटी रहती है। इससे बच्चों को परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...