नवादा, जुलाई 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कभी धूप तो कभी बारिश के कारण उमस का भारी प्रभाव दिख रहा है। ऐसे मौसम के कारण लगातार बनी रहने वाली नमी और इससे उत्पन्न उमस भरी गर्मी से जिले में एलर्जी और खुजली के मरीज अचानक से बढ़ गए हैं। इससे सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। खुजली, जलन और रैसेज की सामान्य परेशानी दिख रही है जबकि शरीर पर चकत्ते, फुंसियां और लाल उभार बन जा रहे हैं, जिससे परेशानी बढ़ी हुई है। जिले भर में लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस से एलर्जी, खुजली और चर्म रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सदर अस्पताल में ऐसे मरीजों की बड़ी संख्या में इलाज की जा रही है। बुधवार को ओपीडी में 864 मरीज पहुंचे। लगभग इसी औसत में प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों में लगभग 30 प्रतिशत मरीज त्वचा से जुड़ी बीमारियों से ग्रस...