गोपालगंज, मई 31 -- बरौली,एक संवाददाता। भीषण गर्मी और उमस से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखा जा रहा है। सीएचसी बरौली सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में शनिवार सुबह से ही मरीजों की कतार लग गई। पीएचसी में तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि लू और गर्मी के कारण पेट संबंधी बीमारियों के मरीज बढ़े हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि दोपहर 12 से 4 बजे के बीच धूप में न निकलें। घर से बाहर निकलते समय भरपूर पानी पीकर निकलें ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। स्वास्थ्यकर्मियों की मानें तो अस्पताल में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज बुखार, पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।...