गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर निज संवाददाता। उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है ऐसे में बिजली उपकरणों के लगातार उपयोग से बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ खेतों में फसल की सिचाई शुरु हो गई है, जिसको लेकर भी बिजली की मांग बढ़ी है। ऐसे में ओवरलोड से आए दिन फाल्ट की समस्या झेलनी पड़ रही है। बीते मंगलवार और शुक्रवार को जिले में सबसे ज्यादा बिजली की मांग दर्ज की गई। बारीश के मौसम के साथ ही उमस भरी गर्मी भी बढ़ गई है जिसके कारण घरों में बिजली उपकरणों का उपयोग से बिजली की मांग में उछाल आया है। शुक्रवार को जिले में 696 मेगावाट बिजली की खपत दर्ज की गई जोकि जुलाई माह का दुसरा सबसे ज्यादा बिजली खपत वाला दिन था। जबकि बीते मंगलवार को इस साल का सबसे ज्यादा बिजली खपत दर्ज किया गया जो करीब 727 मेगावाट था। पिछले चार दिन में बिजली की खपत शुक्र...