पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चिकन पॉक्स बेहद संक्रामक बीमारी है। यह एक वायरल बीमारी है। इसके कारण शरीर में फफोले की तरह दाने दिखते हैं। शुरू में दाने चेहरे व छाती पर दिखते हैं। फिर धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल जाते हैं। शरीर में पड़ने वाला दाना द्रव से भरे होते हैं। इसमें खुजली की समस्या होती है। चेचक का टीका नहीं लगाने वाले को ये विशेष रूप से प्रभावित करता है। अमूमन ये जानलेवा नहीं है लेकिन ये स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं पैदा करने में सक्षम होता है। उमस भरी गर्मी व बारिश के मौसम में संक्रमण का खतरा अधिक होता है। लोगों को इससे सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि वे गर्मी के मौसम में संबंधित बीमारी से सुरक्षित रह सकें। -कम उम्र के बच्चों को संक्रमण का खतरा अधिक : -सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि गर...