मुरादाबाद, जून 21 -- क्षेत्र महमूदपुर में हाईवे किनारे उमस भरी गर्मी में दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट जीएनआरएफ गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन की जानिब से इंसानियत की खिदमत के तहत ठंडा शरबत पिलाकर गर्मी से राहत पहुंचाई। फाउंडेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरकान क़ादरी ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में ठंडा पानी लोगों के लिए सबसे बड़ी जरूरत बन जाता है। मकसद यह है कि कोई भी प्यासा न रहे। यह एक छोटी सी कोशिश है लोगों की सेवा करना और हमें खुशी है कि हमें इसमें सफलता मिल रही है। फाउंडेशन के स्वयंसेवकों सारी दोपहरी लोगों को ठंडा शर्बत पिलाया। इस अवसर पर इरफान,आसिम कुरैशी ,सलीम, फैजान, कुरैशी,इकराम ,कुरैशी, फ़रमान अली, मुस्तफा कुरैशी, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...